शामली, जुलाई 16 -- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लिसाढ़ में कौशल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी विरेंद्र सिंह व डीएम अरविंद कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने युवाओं से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे मेहनत करके माता-पिता और देश का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी है ताकि वे बदलती दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सकें। कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेडोंकृकंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, फैशन डिजाइनिंग आदिकृकी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका निरीक्षण अतिथियों ने किया। इस अवसर पर 5 सेवायोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र, 11 को कौशल यूथ आइकॉन सम्मान और उत्कृष्ट उद्यमियों ...