एटा, नवम्बर 16 -- एटा, रविवार को जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति ने शहर के अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज में 38 वे वार्षिक अधिवेशन एवं विराट चित्रांश सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें वृंदावन के चित्रगुप्त पीठाधीश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज समेत कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा से आयी रुचि सक्सेना ने कहा कि अपने समाज को अग्रणी बनाने में सभी को एकजुट रहना चाहिए। बदायूं से आए विपिन जोहरी ने कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज उत्थान के लिए के लिए कार्य करने चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी शसक्त सवल बने। आगरा से आए राहुल राज कुलश्रेष्ठ ने कहा गया कि राजनीति में चित्रांश समाज के लोगों को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए, जिससे समाज के हित में महत्वपूर्ण कार्य हो सके। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में स्नात...