पाकुड़, अप्रैल 22 -- शहर से लेकर गांव तक युवा पीढ़ी को नशे की लत तेजी से अपने गिरफ्त में ले रहा है। किशोर व युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, यह महज शराब, गुटखा, सिगरेट तक ही नहीं बल्कि गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर व चरस तक पहुंच चुका है। सबसे अधिक ब्राउन शुगर का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदनि बढ़ता जा रहा है। नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई युवकों का तो मन:चिकित्सालयों में इलाज भी चल रहा है। दिनों दिन नशे की जड़ मजबूत होती जा रही है। कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का सामान आज कई गली-मुहल्लों में बिक रहा है। सुनसान जगहों पर लोग ब्राउन शुगर व चरस पीते देखे जा रहे हैं। जिससे परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है। वर्ष 2022 में नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर किया था। ...