श्रीनगर, नवम्बर 14 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम आयोजित किया गया। विज्ञान से समृद्धि : आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आलोक सागर गौतम ने कहा कि यह महोत्सव न केवल वैज्ञानिकों, शोधार्थियों और शिक्षाविदों के लिए, बल्कि युवा प्रतिभाओं और विद्यार्थियों के लिए भी एक विशाल मंच प्रदान करेगा। जिससे अकादमिक संवाद एवं नवाचार को नई ऊर्जा मिलेगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हेमवंती नंदन ने कहा कि विज्ञान को प्रयोगशाला तक सीमित न रखकर समाज और राष्ट्र के समग्र विकास का माध्यम बनाना ही आईआईएसएफ का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने युवाओं को अनुसंधान, ...