शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं की आकांक्षाओं को साकार करने, उनकी रुचि व कौशल के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने, युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ने व उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करते हुए युवाओं का सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत जनपद के भी 21000 से अधिक युवाओं ने पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है। जनपद में भी विभिन्न क्षेत्रों कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, किसान उत्पादक संगठन, सहकारी बैंक, अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्थानीय कारीगर, विभिन्न उद्योगों, स्पोर्ट्स फिटनेस क्लब, डेयरी उद्योग आदि से जुड़कर युवाओं को अनुभवात्मक शिक्षण के अवसर प्रदान किए जाने को हरस...