जौनपुर, अगस्त 31 -- जौनपुर, संवाददाता अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने टीडी पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें साहित्य के प्रति युवाओं का विमुख होना मुख्य विषय रखा गथा। मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर मिथलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवा अच्छे साहित्य से विमुख होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं को अच्छे साहित्य से जोड़ने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अरूण कुमार मिश्र ने कहा कि समाज में यदि स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करना है तो भारतीय सनातन संस्कृति का अध्ययन करना आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने कहा कि साहित्य समाज के उत्थान एवं उत्कर्ष का प्रेरणा स्रोत है। साहित्य के अध्...