बोकारो, फरवरी 22 -- चास प्रतिनिधि। युवा लायंस फोर्स की ओर से चिटाहीटांड में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान काफी संख्या में युवाओं ने फोर्स की सदस्यता ग्रहण किया। अवसर पर फोर्स के केन्द्रीय अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा ने युवाओं को खेल सामाग्री दिया। कहा कि चास-चंदनकियारी के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नही है। युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को अपने अनुसार पंसद विषयों पर काम करने को लेकर प्रेरित किया। कहा कि खेल से भी बेहतर भविष्य निर्माण किया जा सकता है। पढ़ने वाले युवाओं को अपने पंसद और रूचि अनुसार विषय पर पढ़ाई करने को लेकर प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोस्टील वेदांता को तलगडिया सहित सटे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को नियोजन देने की मांग को लेकर जल्द आ...