बदायूं, अक्टूबर 16 -- बदायूं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा राजकीय महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता एवं कौशल विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करना था। एनएसआईसी के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण अवसरों तथा लघु उद्योग स्थापना की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय में संचालित जिला रोजगार सृजन केंद्र के संयोजक डॉ. राकेश कुमार जायसवाल के स्वागत भाषण से हुई। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के विकास अधिकारी यशवीर सिंह ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं यथा विचार-विमर्श, बाजार विश्लेषण, वित्त पोषण के रास्ते और चुनौतियों...