भदोही, फरवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। इजहार-ए-इश्क के पर्व वेलेंटाइन डे का खुमार कालीन नगरी के लोगों के सिर चढ़ कर बोला। शुक्रवार को पूरे दिन सोशल साइटों पर एक दूसरे को प्रेम भरा बधाई संदेश देते देखे गए। प्रेम पर्व के मद्देनजर पुलिस के चक्रमण तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभ्रांतजनों की मौजूदगी के कारण प्रेमी युगलों के साथ मायूसी लगी। उधर, इस वर्ष विहिप, बजरंग दल समेत अन्य संगठनों में ब्रितानी त्योहार के विरोध का असर न के बराबर देखा गया। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में वैवाहिक रस्म के पहले प्रेम की मनाही है। इतना ही नहीं, लड़का व लड़की एक दूसरे से सार्वजनिक स्थल व चोरी छिपे नहीं मिल सकते। समय के साथ-साथ लोगों की सोच भी बदल रही है और इसमें तड़का लगाने का काम किया है संचार क्रांति ने। पूरे दिन लोग एक दूसरे को वेलेंटाइन डे के अवसर पर बधाई संदेश देते रह...