बिजनौर, जून 23 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्य सुगंध संस्थान में युवाओं के साथ साथ वृद्ध लोगों ने भी योगाभ्यास किया। संस्था प्रबंधक कमलेश आर्य के निर्देशन में संस्थान में कई दिनो से योगा दिवस की तैयारियां की जा रही थी। 18 जून को भी सरिता सैनी ने योग कराया था। योग दिवस के उपलक्ष में बिजनौर से आई स्वाति भारद्वाज ने योग कराया व योग की जानकारी दी। इस मौके पर 70 से 80 साल के वृद्ध जनो ने भी योेग किया। स्टाफ अनुपमा बिष्ट, साहिब ,गगन गरिमा ने भी योग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...