काशीपुर, नवम्बर 22 -- काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को उभरती प्रौद्योगिकी और युवाओं के सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला हुई। वक्ताओं ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल स्किल्स और बदलते जॉब रोल्स पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेषज्ञ अभिषेक गौड़ ने उद्योग में आवश्यक कौशल, प्रशिक्षण अवसरों और तकनीकी क्षेत्र में करियर संभावनाओं पर के बारे में बताया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। यहां प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव, डॉ. रूचि कुलश्रेष्ठ, डॉ. सचिन बोहरा, संकल्प आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...