प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। प्रतिस्पर्धा की दौड़ में युवाओं के सपनों पर जून भारी पड़ता नजर आ रहा है। प्रयागराज में इस महीने मात्र 23 दिन में 20 युवाओं ने पढ़ाई, नौकरी व पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर ली। वहीं बीते रविवार को एक ही दिन सात युवाओं ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। आत्महत्या के बढ़ते ग्राफ ने समाज व परिवार को सोचने को विवश कर दिया है। आत्महत्या की घटनाओं पर गौर करें, तो जनवरी से लेकर मार्च तक संख्या में आठ थी। जबकि, अप्रैल में छह, मई में दस और जून में अब तक 20 युवाओं ने आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या करने वालों में छात्रों की संख्या अधिक हैं। हालांकि कई युवाओं ने नौकरी व पारिवारिक कलह की वजह से भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विशेषज्ञों की मानें तो तापमान बढ़ना सीजनल इफेक्टिव डिसऑर्डर की ...