सीवान, नवम्बर 25 -- सीवान, एक संवाददाता। सूबे के के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री व सीवान विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल पांडेय ने शनिवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। बरहन गोपाल, सुंदरपुर पंचायत, सुंदरपुर बाजार, लकड़ी बाजार, सियारी मठिया सहित विभिन्न पंचायतों में उन्होंने जनता से मुलाकात की और हालिया चुनाव में मिले अपार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे एक बार फिर सीवान की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरे बिहार की जनता ने पुनः एनडीए सरकार को चुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास की गति बढ़ाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं से बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने का जो वा...