रांची, सितम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य युवा आयोग अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में राज्य के युवाओं के हित में रोजगार जागरुकता, आईटी एवं उद्यमिता प्रशिक्षण, नशामुक्ति अभियान, युवा महोत्सव, युवा नेतृत्व विकास, एडवेंचर कैंप और कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। यह निर्णय आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची स्थित कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए युवाओं के हित में कार्य-योजना एवं बजट प्रस्ताव गठन करने की स्वीकृति दी गई। अध्यक्ष ने बताया कि आयोग का प्रयास होगा कि स्वीकृत बजट का 10 प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत संस्थाओं, सीएसआर, सहायता, दान आदि के रूप में प्राप्त हो सके। बैठक में सदस्य विशाल तिर्की, सुनील टुडू, संयुक...