सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 28 जुलाई से चार अगस्त तक जिले के सात प्रखंडों में प्रखंडवार बेरोजगारों के लिए भर्ती कैंप आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। जिला नियोजन अधिकारी मुकुंद माधन ने बताया कि नियोक्ता एसआईएस लि. द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर का कुल 235 रिक्तियां अधिसूचित की गई है। इसके लिए जिले के सात प्रखंडों डुमरा, रुन्नीसैदपुर, बाजपट्टी, सोनबरसा, परिहार, बथनाहा व परसौनी में प्रखंडवार भती कैंप लगाया जाएगा। यह भती कैंप संबंधित प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दी गई है। सुरक्षा जवान के सौ सीटों के लिए 10वीं पास व फेल अभ्यर्थी 19 से 40 आयुवर्ग के केवल पुरुष अभ्यर्थी भती कैंप में भाग ले सकेंगे। सुरक्षा सुपरवाइजर के 35 प...