किशनगंज, जनवरी 16 -- पौआखाली। सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। 19वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री स्वर्णजीत शर्मा के कुशल निर्देशन में यह कार्यक्रम पंचायत बंदरझुला के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय भिंडरानी में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 19वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उप कमांडेंट श्री जगजीत बहादुर जैगवार और सहायक कमांडेंट आदित्य गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम युवाओं को संबोधित करते हुए द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह ने...