दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ऑनलाइन माय भारत एवं नॉलेज इंस्टीट्यूट विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने की। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना से जुड़े अंकित कुमार पाठक ने बताया कि माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ की जा रही हैं, जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, बिहार की लोकनृत्य शृंखला, साइबर सिक्योरिटी, वर्कशॉप एवं बिल्डर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने पंजीकरण की प्रक्रिया, नॉलेज इंस्टीट्यूट में इकाई ऑनबोर्ड करने व इवेंट निर्माण की प्रक्रिया विस्तार से समझाई और कार्यक्रम पदाधि...