लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) नीति 2025 युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। इसके तहत दो लाख से अधिक नौकरियां मिलने के साथ इंटर्नशिप, स्किल डवलपमेंट, पेरोल सब्सिडी और अनुसंधान व नवाचार के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जाएंगे। नोएडा व एनसीआर के साथ वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में जीसीसी स्थापित करने पर कंपनियों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी। युवाओं को दक्ष बनाने के लिए जीसीसी नीति में इंटर्नशिप और स्किल डवलपमेंट पर विशेष जोर दिया गया है। दो महीने की इंटर्नशिप पर लागत का 50% तक, अधिकतम 5000 रुपये प्रति छात्र हर माह सब्सिडी दी जाएगी। स्किल डवलपमेंट सब्सिडी के तहत प्रत्येक कर्मचारी के लिए 50000 रु...