पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। योगा देश ही नहीं विदेशों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में पलामू में योगा के प्रति लोगों का काफी रूझान है। पलामू के आयुष विभाग के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में करियर बनाने में जुटे हैं। हालांकि अभी पलामू में योगा सेक्टर में काम करने वाले युवाओं को प्रति क्लास के 250 रुपए के रूप में देय होता है। योगा से शारीरिक विकास के साथ मानसिक स्थितरिता भी प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी रामनारायण कारक ने कहा कि आज के समय में योगा हर घर में पहुंच गया है। हर घर के कोई न कोई सदस्य बुढ़ा या युवा योगा करते सुबह में दिखाई पड़ जाएगें। उन्होंने कहा कि योगा में करियर की असीम संभावनाएं है। बशर्ते युवाओं के पास योगा का डिग्री होनी चाहिए। योगा में पीजी योग्यताधारी की मांग ज्यादा हो ...