शामली, नवम्बर 1 -- जनपद के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी दिनों में जिले के विभिन्न विद्यालयों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सीडीओ विनय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार जनपद के चयनित माध्यमिक विद्यालयों में रोजगार मेलों की श्रृंखला 10 नवंबर से शुरू होगी। इन मेलों में भर्ती की जाएगी। बताया कि आगामी 10 नवंबर को श्री चन्दन लाल नेशनल इंटर कॉलेज कांधला, 11 नवंबर को इंटर कॉलेज एलम, 12 नवंबर को मुरली मनोहर इंटर कॉलेज ईशोपुर टील, 13 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना, 14 नवंबर को डीएवी इंटर कॉलेज ऊन, 17 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज केरटू, 18 नवंबर को लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थानाभवन, 19 नवंबर को लाला इन्द्र प्रकाश जनता इंटर कॉलेज बाबरी, 20 नवंबर को पब्ल...