पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इसमें नाइलिट ओ लेवल (आईटी) एवं सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) कार्यक्रम शामिल हैं, जिन्हें निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम में ओ लेवल एवं सीसीसी के प्रथम बैच के औपचारिक शुभारंभ पर जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने विचारव व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह केंद्र गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्रदान करके विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी...