बेगुसराय, नवम्बर 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में हर उत्पाद पर मेड इन चाइना का लेबल लगा रहता है। वे चाहते हैं कि हर उत्पाद पर मेड इन बिहार, मेड इन बेगूसराय लिखा हो। यदि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं के लिए उद्योग, छोटे व्यवसाय और बैंक लोन की सुविधाएं दी जाएंगी ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हों। वे बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के परना के एक चिमनी मैदान में रविवार को महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की नीतियां अंबानी-अडानी जैसे गिने-चुने उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही हैं। वहीं आम जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं। राहुल ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा...