जहानाबाद, नवम्बर 25 -- अरवल, निज संवाददाता। जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जारी बयान में कहा कि बिहार के युवाओं के सुनहरे भविष्य और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की कैबिनेट की बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन, उद्योग विस्तार और आधुनिक अर्थव्यवस्था की तैयारी को केंद्र में रखकर फैसले लिए गए हैं। सात निश्चयझ्र2 के तहत रोजगार का नया अध्याय वर्ष 2020-25 के बीच राज्य के 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया गया। अब नई सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025-30 के बीच 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। यह प्रतिबद्धता बिहार के सर्वांगीण विकास के प्रति सरकार की दूरदृष्टि को दर्शाती है। बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉज...