बक्सर, जुलाई 8 -- बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक युवा आयोग को मंजूरी मिल गई है। इसे लेकर जिले के युवाओं में खुशी की लहर है। नीतीश कैबिनेट की इस फैसले को लेकर भाजपा नेता अमित पाण्डेय ने कहा कि युवा आयोग युवाओं के रचनात्मक व गुणात्मक विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाएगा। एनडीए की सरकार युवाओं के समुचित विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रही है। इसका लाभ प्रदेश के सभी युवाओं मिलेगा। भाजपा नेता ने कहा कि समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...