रिषिकेष, जुलाई 15 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के साथ पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विदेश में अपनी पहचान बना रहा है। भारत का डंका कला, विज्ञान, साहित्य, योग, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विदेश में भी बज रहा है। आने वाले समय में युवाओं के योगदान से विश्व पटल पर भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। यह बातें उन्होंने मंगलवार को थानो स्थित लेखक गांव में अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्यों के युवा अपने योगदान से समाज को बेहतर दिशा देने के पक्ष में कार्य करेंगे, तभी भारत देश विश्व के शिखर पटल पर तेजी से आगे बढ़ेगा। कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए मैंने भारत की विराट संस्कृति को हिंदी साहित्य के माध्यम से उजागर किया है। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊ...