सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नॉर्थ वेस्टर्न गोस्सनर एवांजेलिकल लुथेरन चर्च छोटानागपुर एवं असम के तत्वावधान में द्वितीय सेंट्रल डायोसिस युवा संघ सम्मेलन का आयोजन कोचेडेगा पेरिस मुख्यालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बिशप निस्तार कुजूर, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित हजारों की संख्या में युवा-युवती एवं मसीही विश्वासी शामिल हुए। मौके पर हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने यह संदेश दिया कि आने वाला समय उनका है और वे ईश्वर पर विश्वास रखते हुए समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। मुख्य अतिथि बिशप निस्तार कुजूर ने कहा कि युवाओं के भीतर असीम ऊर्जा और क्षमता है। आज का युवा अगर विश्वास और अनुशासन के साथ समाज व कलीसिया की सेवा में समर्पित हो जाए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।...