बोकारो, नवम्बर 29 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के सुनता पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवित शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू यादव, बीडीओ प्रदीप कुमार, मुखिया छवि देवी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अवसर पर भारी संख्या में पंचायत के ग्रामीण विभिन्न योजनाओं में लाभ को लेकर आवेदन दिया। साथ ही पंचायत संबंधित समस्याओं के निपटारे पर कार्य किया गया। इसके अलावे स्कूली विद्यार्थियों को साईकिल सहित विभिन्न लाभुकों के बीच विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। अवसर पर झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि सरकार आपके द्वार बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इससे सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही है। सरकार की इससे प्रत्येक पंचायत सहित क्षेत्र की निगरानी होती है। कार्...