इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। दुग्ध संघ के चेयरमेन भाजपा नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि ज़ब समाज में कोई बड़ा परिवर्तन लाना होता हैं तो युवाओं की ओर देखते हैं। युवाओं के बिना समाज व देश में परिवर्तन संभव नहीं हैं। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना युवाओं के बिना अधूरी हैं। हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी और विकसित भारत एवं सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता अवश्य होनी चाहिए। भाजपा के युवा सम्मेलन में उन्होेन कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पिछले 11 वर्षों में देश की युवा शक्ति को शिक्षा से लेकर रोजगार और खेल से लेकर नवाचार तक नई पहचान दे रही है। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक य...