लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को गोमतीनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 'आह्वान-द कॉल टू यूथ' विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग, नैतिक मूल्य, चरित्र निर्माण पर चर्चा के साथ ही समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार व टीम डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार के समन्वयक उत्तर जोन अयोध्या देशबंधु तिवारी ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा तो युवकों के बल पर ही बनेगा। युवा शक्ति को आज सही दिशा की आवश्यकता है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या का वीडियो संदेश भी प्रसारि...