सिमडेगा, जून 20 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के ठेठाईटांगर में युवाओं के प्रयास से 12 वर्षों से लगातार महिला-पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट सह खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ऑटोनमी पर्व के अवसर पर हर साल 7 जुलाई से 10 तक होता है। बताया गया कि प्रतियोगिता की शुरुआत 2012 में चॉकलेट कप के साथ किया गया था। जो अब एक बड़ा टूर्नामेंट का रुप ले चुका है। इस वर्ष भी सात जुलाइ से प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अरविंद एक्का, पहियास कुजूर, आकर्षण लकड़ा, विकास लकड़ा, विवेक लकड़ा,रतन लकड़ा, एरदान कुजूर, एलविन एक्का, बिलिचदान कुजूर, अतुल एक्का, अनुराग टेटे आदि लगे हुए हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...