हरदोई, जनवरी 5 -- हरदोई। एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा जनपद में किसानों की बोई गई फसलों का रियल टाइम सर्वे कार्य कराया जा रहा है। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की गई है, जिसमें खेतों में बोई गई फसलों की ई-पड़ताल कर आमदनी का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। उप कृषि निदेशक हरदोई सतीश कुमार पांडे ने बताया कि इस सर्वे कार्य में प्रत्येक गाटा (खेत के टुकड़े) के सर्वे पर पांच रुपये की दर से मानदेय दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सर्वेयर को 350 रुपये इंटरनेट भत्ता एवं 150 रुपये प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। एक व्यक्ति अधिकतम 3000 गाटों का सर्वे कर सकता है, जिससे युवाओं को अच्छी आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्य खासतौर पर उन नवयुवकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो कृषि क्षेत्र में रुचि रख...