धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। युवाओं की तकनीकी दक्षता को बेहतर कर उनके कौशल विकास के उद्देश्य से बुधवार को कोयला भवन मुख्यालय में बीसीसीएल और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) रांची के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत बीसीसीएल के परिचालन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले 160 परियोजना प्रभावित युवाओं को विभिन्न ट्रेड में तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य चयनित युवाओं को रोजगारोन्मुख कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए 1.02 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसे बीसीसीएल अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत वहन करेगा। युवाओं के कौशल विकास के लिए बीसीसीएल और सीपेट रांची बीते पांच वर्षों से परस्पर सहयोग कर विभिन्न प्...