रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतरातू विद्युत निगम लिमिटेड (पीवीएनएल) से जुड़े लोगों से कहा है कि वे वह युवाओं के कौशल विकास के लिए भी ठोस पहल करें। उन्होंने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता में है। इस दिशा में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें पीवीएनएनल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) अशोक कुमार सहगल, ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख जेड रहमान, वरीय प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एवं डीजीएम जे. महापात्र से शनिवार को हुए एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कही। मुख्यमंत्री से यह मुलाकात उनके कांके रोड स्थित आवास पर हुई। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 5 नवंबर 2025 से पीवीएनएल के 800 मेगावाट की क्षमता वाली एक यूनिट से बिजली...