गढ़वा, जनवरी 22 -- झामुमो युवा मोर्चा जिला कमेटी का गठन बेहतर समाज निर्माण की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर: मिथिलेश फोटो संख्या प्रताप पांच: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करते पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा, प्रतिनिधि। सूबे के पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर के जिला मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित आवास पर गुरुवार को पार्टी का केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, जिला कमिटी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में पार्टी को और मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि राष्ट्र व बेहतर समाज निर्माण की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर होती है। संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए युवा मोर्चा का विस्तार किया गया है। बैठक में विचारोपरांत झामुमो युवा मोर्चा जिला कमेटी का ...