लखनऊ, फरवरी 20 -- यूपी सरकार ने गुरुवार को अपना नौंवा बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में युवा, महिला और किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। बजट में सरकार ने राजस्व कर्मियों का भी ख्याल रखा। यूपी सरकार राजस्व कर्मियों को ऑनलाइन काम करने के लिए लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट फोन देगी। बजट में इसके लिए 24 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही चकबंदी विभाग का आधुनिकीकरण करने और ई-चकबंदी के लिए दो करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। चकबंदी विभाग में भू-राजस्व, खेतों की चकबंदी जैसे काम कराए जाते हैं। अभी तक ये सभी काम सामान्य तरीके से कराए जा रहे हैं। इसे अब ऑनलाइन कराया जाएगा, जिससे रिकार्ड सालों-साल सुरक्षित रखे जा सकें। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राजस्व अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई ...