गोंडा, नवम्बर 12 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के उतरौला रोड स्थित मां पाटेश्वरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे बुधवार को 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नवें दिन कैडेट्स को सुबह ड्रिल अभ्यास कराया गया। उसके पश्चात सैद्धांतिक कक्षाओं का संचालन एएनओ तथा पीआई स्टाफ ने कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी अमित पाठक रहे। कैडेट्स ने मार्च पास्ट से सलामी दी। आईजी ने कैडेट्स से संवाद कर लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि साहसिक कार्य एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न हिस्सा है। जिससे कैडेट्स के मन में साहस, जोखिम उठाने की क्षमता, दृढ़ संकल्प और समस्या समाधान की कला विकसित होती है। पर्वतारोहण, टेन्टिंग, ट्रेकिंग, पानी और भूमि आधारित रोमांचक गतिविधियाँ कैडेट्स को जीवन की विविध परिस्थितियों में अनुभव ...