रांची, नवम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से बुधवार को रक्तदान जागरुकता शिविर का आयोजन रिम्स के सहयोग से किया गया। कॉलेज के मैत्रेयी सभागार में आयोजित शिविर का उद्देश्य छात्राओं में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह उपस्थित थे। कुलपति ने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक चिकित्सकीय प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह मनुष्य की करुणा, संवेदना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है, तो वह किसी अजनबी के जीवन में आशा की किरण जलाता है। युवाओं की यही सेवा-चेतना हमारे राष्ट्र की सच्ची शक्ति है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी निश्चित रूप से...