अलीगढ़, सितम्बर 29 -- स्वच्छ अलीगढ़, फोटो.. डीएस डिग्री कालेज में अर्बन एनवाइरोटेक की आईईसी टीम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में चमका डीएस डिग्री कालेज अचलताल के पास स्थित डीएस डिग्री कालेज के बाहर पड़ा मलबा उठावकर प्लांट भिजवाया गया नगर निगम, अर्बन व सुखमा संस की टीम ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता शहर के युवाओं की सहभागिता से स्मार्ट सिटी के स्वच्छता का ग्राफ बढ़ेगा। नगर निगम की रैंकिंग सुधरेगी और अलीगढ़ का नाम चमकेगा। इसको लेकर युवाओं की सहभागिता अहम है। स्वच्छता से युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने स्कूल-कालेजों में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस की टीम ने सफाई के युवाओं को जागरूक क...