बोकारो, जुलाई 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 20वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले राजेश कुमार को झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित आवास पर सम्मानित किया। राजेश बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड अंतर्गत पंसारी टोला निवासी स्व रामजीत यादव के पुत्र हैं। मंत्री ने राजेश को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राजेश कुमार की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहन देने और उनके लिए नए अवसर उपलब्ध...