रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश युवा राजद ने बेरोजगारी के मुद्दे पर रोजगार संकल्प रैली करने और पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है। पार्टी मुख्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में युवा राजद की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं को अधिक संख्या में जोड़ने, बूथ स्तर तक संगठन विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 12 प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें एक प्रस्ताव युवाओं के हित में सोशल मीडिया वॉर रूम की शुरूआत करने का फैसला शामिल है। बैठक में मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, राजद अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव, विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह, युवा राजद प्रदेश प्रधान महासचिव शौकत अंसारी, उपाध्यक्ष...