पाकुड़, दिसम्बर 20 -- युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा व सांस्कृतिक चेतना का होगा विकास: एसपी डीएवी स्कूल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का हुआ आयोजन... पाकुड़, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के प्रांगण में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार एवं डीएवी स्कूल के प्राचार्य विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना एवं सर्वांगीण विकास को सशक्त मंच प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा सामाजिक सहभागिता का विकास होता है। महोत्सव के अंतर्गत कविता लेखन, भाषण, ...