बांका, जुलाई 3 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी), नई दिल्ली की सदस्य श्रीमती डॉ० आशा लकड़ा द्वारा बांका जिला में आदिवासी समुदाय के युवाओं के साथ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय कक्ष में किया गया और साथ ही उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं व सुझावों को सुना गया। कार्यक्रम में आदिवासी युवाओं ने शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, छात्रवृत्ति, डिजिटल साक्षरता तथा पारंपरिक सांस्कृतिक संरक्षण से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा किए। सदस्य ने युवाओं को आयोग की भूमिका, अधिकारों की जानकारी एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी सामाजिक परिवर्तन की कुंजी है। युवा संवाद कार्यक्रम के उपरांत, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिस...