मुंगेर, जुलाई 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलने का दमखम सिर्फ युवाओं में शक्ति है। युवाए एकजुट हो जाएं तो निश्चित ही बिहार में विकास की गंगा बहेगी। यह बातें हिंद सेना पार्टी के संस्थापक सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने समर्थकों के साथ जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान कही। शिवदीप लांडे जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा बाहाचौकी, चांद टोला, शिवकुंड, हेमजापुर, सिंघिया, परहम, फरदा, आदमपुर सहित अन्य पंचायतों व गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निदान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जमालपुर मेरी कर्मभूमि रही है। इसलिए जमालपुर की सेवा करना चाहता हूं। हिंद सेना के नाम से गठित पार्टी की चर्चा जमालपुर से लेकर पूरे बिहार में होने लगी है। वह दिन दूर नह...