गिरडीह, सितम्बर 14 -- तिसरी। तिसरी के बरनवाल धर्मशाला में शनिवार को इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का दूसरा प्रखंड सम्मेलन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत में शहीद व दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड का यह प्रखंड सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है, जब पूरे देश में मोदी सरकार में सबसे बड़ा हमला छात्र-नौजवानों पर हो रहा है। पूरे देश में लाखों सरकारी पद की नियुक्तियां खत्म कर दी गई है। नए रोजगार के अवसर तो छोड़िए जहां पहले से नौजवानों को रोजगार मिलता रहा है, रेलवे, बीसीसीएल, सीसीएल इन तमाम सरकारी संस्थानों में नियुक्तियां खत्म कर दी गई है। ठेके पर नौजव...