लखीसराय, जुलाई 19 -- चानन, निज संवाददाता। मनरेगा में रोजगार के साथ ही युवाओं की सहेत संवारने के लिए सरकार द्वारा खांका खींचा गया है। सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर पंचायत में खेल मैदान का सपना साकार हो गया है। प्रखंड के दस पंचायत में 14 खेल मैदान बनकर तैयार हो गए है। नक्सल प्रभावित कुंदर पंचायत में कुंदर, गोपालपुर, रेउटा एवं परसवनिया में खेल मैदान पूर्ण हो गया है। इसके अलावा अन्य 09 पंचायतों में भी खेल मैदान फाइनल हो गया है। विभाग के एई शिवदेव नारायण, जेई मनीष कुमार, पीओ विनोद कुमार ने कहा कि खेल मैदान में गुणवत्तापूर्ण कार्य किया गया है। खेल मैदान बनने से सभी उम्र्र के लोगों को फायदा होगें। खेल मैदान से सर्वाधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं ओर बच्चों को मिलेगा। करीब 9,90 लाख की लागत से खेल मैदान का निर्माण...