रांची, नवम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को यूनिटी मार्च (राष्ट्रीय एकता पदयात्रा) का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर सरदार पटेल के देश के प्रति अविस्मरणीय योगदान को याद किया। यूनिटी मार्च की शुरुआत राजभवन से हुई, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह व विधायक नवीन जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। यह यात्रा राजभवन से शुरू होकर रातू रोड होते हुए ओटीसी मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। राष्ट्रीय एकता का प्रेरक प्रतीक: राज्यपाल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस पदयात्रा को राष्ट्रीय एकता और सेवा भावना का प्रेरक प्रतीक बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भ...