दरभंगा, मई 2 -- दरभंगा। बिहार के युवाओं में असीम ऊर्जा है। आवश्यकता है तो बस उसे सही दिशा में लगाने की। वर्तमान में राज्य व केंद्र सरकार की ओर से लगातार हो रहे प्रयासों और समर्थन से बिहार तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में शुक्रवार को आयोजित इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को अपने कौशल और ऊर्जा को सकारात्मक व उत्पादक कार्यों में लगाने की प्रेरणा देता है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्टार्टअप्स पटना में नि:शुल्क वर्किंग स्पेस स्थापित करने और सरकार स्तर पर उपलब्ध फंडिंग अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह भी किया है। इस अवसर पर डीसीई के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि यह आयोजन महत्वप...