आगरा, जून 26 -- आगरा कॉलेज की एनसीसी आर्मी विंग की ओर से नशीली दवाओं के विरुद्ध रैली निकाली गयी। इसके साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर संगोष्ठी आयोजित की गई। जागरूकता रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने किय। रैली का नेतृत्व कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। रैली आगरा कॉलेज से शुरू होकर एमजी रोड एवं गोकुलपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में कैडेट्स ने लोगों को नशीली दवाओं और इसकी तस्करी के बारे में जागृत किया। इस अवसर पर आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक संगोष्ठी भी आयोजित हुई। इसका उद्घाटन उप-प्राचार्य प्रो. पीबी झा ने किया। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं की लत युवाओं के शौर्य और शील दोनों को नष्ट कर देती है। नशे की आदत पड़ जाने पर नौजवान अपने क...