देहरादून, जनवरी 1 -- या स्क्रीन टाइम कम करेंगे युवा, सेहत का रखेंगे ख्याल नए साल का संकल्प :: नए साल पर युवा बोले, रील से करेंगे तौबा, फोन का समय भी घटाएंगे पढ़ाई के लिए भी ऑनलाइन स्क्रीन पर नहीं, हार्ड कॉपी से पढ़ाई करेंगे हिन्दुस्तान विशेष देहरादून। कुमुद नौटियाल युवाओं की सबसे बड़ी चिंता उनका बढ़ता स्क्रीन टाइम और खराब दिनचर्या है। जिससे उनके शरीर और जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। नए साल के आगाज पर युवाओं ने इन्हें ठीक करने के संकल्प लिए हैं। युवाओं ने रील नहीं रियल लाइफ जीने का लिया संकल्प लिया, घंटों रील से तौबा करने की बात कही, तो ऑनलाइन पढ़ाई की हार्ड कॉपी का प्रयोग करने का भी प्रण लिया। युवाओं ने ऐसे लिया संकल्प मेरा स्क्रीन टाइम लगभग दस घंटे से ज्यादा ही है। ऑफिस में अधिकतर काम स्क्रीन पर ही होता है। इसे कम करना मुमकिन नहीं है। ...