मैनपुरी, जुलाई 9 -- आरबीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद सिंह ने पदाधिकारियों के साथ डीएम को शराब बंद करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। बताया कि किसी देश का भविष्य युवा पीड़ी बनता बिगड़ता हैं। यदि वही पीढ़ी नशे की आदी होगी तो देश का भविष्य अंधकारमय होगा। प्रत्येक जिले व गांव में जिस प्रकार से शराब की दुकाने सरकार खुलवा रही है। इससे युवाओं को भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है। देश के युवा को आसानी से अपने नजदीक ही शराब मिल रही और वह शराब का आदी होता चला जा रहा है। जिससे उसका भविष्य बर्बाद हो रहा है। देश के युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए शराब बंदी योजना सरकार द्वारा लागू की जाए। युवाओं के भविष्य को मजबूत करने के लिए व नशा मुक्ति के लिए सरकार मजबूत कदम उठाए। युवाओं की सरकार से मांग है कि सरकार शराब बंदी का ऐलान करे। जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षि...